रात्रि में दस बजे बाद डीजे चलाकर लोगों की नींद को खराब करने पर पुलिस ने दो डीजे वाले युवकों के विरुद्ध कार्यवाही कर दस -दस हजार का चालान किया है।
डीजे बजाने वालों के विरूद्ध चालानी कार्यवाही
माननीय उच्च न्यायालय के आदेश निर्देशों के क्रम में निर्धारित समय बाद डीजे बजाने वालों के विरूद्ध चालानी कार्यवाही की जा रही है । जिस क्रम में दिनांक 15.05.2023 पुलिस अधीक्षक पिथौरागढ़ लोकेश्वर सिंह के आदेशानुसार, कोतवाली पिथौरागढ़ पुलिस टीम उ0नि0 दिनेश चन्द्र बिष्ट, हे0 का0 पंचानन मण्डल, हे0 का0 कुन्दन सिंह द्वारा चैकिंग के दौरान 10 बजे के बाद डीजे बजाकर लोगों की नींद हराम करने पर ऐंचोली में रोहित कुमार निवासी आठगांव सिलिंग तथा अंकित गढ़कोटी निवासी टकाना का पुलिस अधिनियम की धारा 83 के अन्तर्गत 10-10 हजार के चालान किया गया । चालानी रिपोर्ट माननीय न्यायालय प्रेषित की जा रही है ।