अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा के रानीखेत में नगरपालिका की मांग को लेकर लोगों का प्रर्दशन जारी है। रविवार को भी यह धरना प्रदर्शन जारी रहा।
मांगी यह रिपोर्ट
जिस पर अब नागरिक क्षेत्र रानीखेत के नगर पालिका बनने की उम्मीद फिर जगने लगी है। इसके लिए शहरी विकास विभाग ने प्रदेश की नौ छावनियों के नागरिक क्षेत्र को नगर पालिका में मिलाने संबंधी रिपोर्ट डीएम से मांगी है। साथ ही इसमें नागरिक क्षेत्र का क्षेत्रफल, जनसंख्या का दिशावार विवरण स्पष्ट करने के निर्देश दिए गए हैं। दरअसल इस संबंध में अखिल भारतीय कैंट उपाध्यक्ष/सदस्य एसोसिएशन के राष्ट्रीय महामंत्री मोहन नेगी ने बताया कि रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट ने भी राज्य सरकार से प्रस्ताव भिजवाने के लिए कहा है। अब रक्षा मंत्रालय ने देश की 62 छावनी परिषदों के नागरिक क्षेत्र को नगर पालिका में मिलाने अथवा कैंट से अलग करने के संबंध में राज्यों से रिपोर्ट मांगी है। इसमें देहरादून, पौड़ी, हरिद्वार, नैनीताल, अल्मोड़ा जिलों की रिपोर्ट मांगी गई हैं।