अल्मोड़ा: मेडिकल कॉलेज के डॉक्टरों पर रात में छात्रावास में अशांति फैलाने का आरोप, स्थानीय लोगों ने की शिकायत

सोबन सिंह जीना राजकीय आयुर्विज्ञान एवं शोध संस्थान मेडिकल कॉलेज के जूनियर डॉक्टरों पर रात में छात्रावास में अशांति फैलाने का आरोप है। आस-पास के लोगों ने बेस चौकी पहुंच मामले की शिकायत की है। जल्द कार्रवाई नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी।

जानें पूरा मामला

   मेडिकल कॉलेज के अधीन बेस अस्पताल परिसर में खत्याड़ी से सटा हुआ डॉक्टरों का छात्रावास स्थित है। बीते सोमवार की देर रात स्थानीय लोगों ने छात्रावास से हंगामें की आवाज सुनी। आरोप है कि यहां जूनियर डॉक्टर शराब के नशे में हंगामा काट रहे थे। आए दिन छात्रावास में इसी तरह मनमानी चलती रहती है। कॉलेज प्रशासन से कई बार शिकायत के बाद भी समस्या का निस्तारण नहीं हो सका है। रात-रात भर पार्टियों के नाम पर तेज आवाज में स्पीकर लगाए जाते हैं। नशे में भी जमकर शोर मचाते हैं। इससे न सिर्फ क्षेत्र का माहौल खराब हो रहा बल्कि वहां रहने वाले छात्र-छात्राओं की शिक्षा और अन्य व्यवस्थाएं भी प्रभावित हो रही हैं। इस दौरान मंगलवार की सुबह ग्रामीण बेस चौकी पहुंचे। जहां पुलिस को मामले की शिकायत की। मामले में उचित कार्रवाई नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी।

जांच में जुटी पुलिस

एसआई कृष्ण कुमार, बेस चौकी प्रभारी ने कहा कि मामले को लेकर आस-पास के लोगों की शिकायत मिली है। फिलहाल जानकारी जुटाई जा रही है।