हल्द्वानी: खड़ी कारों में लगी आग, बालबाल बचे फायरकर्मी

काठगोदाम थाना क्षेत्र में देर रात दो खड़ी कारों में आग लगने से हड़कंप मच गया।इस हादसे में फायरकर्मी बाल बाल बच गए।

आपसी रंजिश के तहत लगी आग

काठगोदाम थाना क्षेत्र में देर रात दो खड़ी कारों में आग लगने से हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची अग्निशमन विभाग की टीम ने भीषण आग की चपेट में आई कारों की आग को बुझाने की कोशिश की तो कार का पेट्रोल टैंक फट गया। इस हादसे में फायरकर्मी बालबाल बचे। दोनों कारें काठगोदाम में सिकंदर के गोदाम में सर्विसिंग के लिए खड़ी थी। अग्निदुर्घटना में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई, वर्कशॉप के सदस्य सिकंदर ने आग लगने का कारण आपसी रंजिश बताया है।