अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। चौखुटिया थाने के अंतर्गत मासी चौकी में तैनात होमगार्ड जवान भूपाल सिंह को मासी बाजार में ट्रैफिक ड्यूटी के दौरान सड़क पर एक मोबाइल फोन एमआई कंपनी का गिरा हुआ मिला व मोबाइल की स्क्रीन लॉक थी।
खोया फोन लौटाया
होमगार्ड जवान भूपाल सिंह द्वारा स्वयं के प्रयासों से जानकारी जुटाकर मोबाइल स्वामी के बारे में पता लगाया तो ज्ञात हुआ कि उक्त मोबाइल चौखुटिया रिखाड़ी निवासी देवेन्द्र सिंह का है। मोबाइल स्वामी को चौकी मासी बुलाकर मोबाइल फोन को सही सलामत उनके सुपुर्द किया गया।
जताया आभार
अपना खोया हुआ फोन वापस पाकर देवेन्द्र सिंह अत्यंत प्रसन्न हुए उनके द्वारा होमगार्ड जवान भूपाल सिंह की ईमानदारी की सराहना करते हुए आभार व्यक्त किया गया।