उत्तराखंड: केदारनाथ यात्रियों के लिए जरूरी खबर, तीर्थयात्रियों को पैदल मार्ग पर मिलेंगी यह सुविधाएं

उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। उत्तराखंड में स्थित चारधाम यात्रा चल रही है। जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु दर्शन को पंहुच‌ रहें हैं। इसी बीच केदारनाथ धाम से जुड़ी खबर सामने आई है।

चिंतन स्थल का निर्माण

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अब केदारनाथ पैदल यात्रा मार्ग पर भी सुविधाएं विकसित करने पर जोर दिया गया है। साथ ही बताया गया है कि इस कड़ी में केंद्रीय संस्कृति विभाग की ओर से छोटी व बड़ी लिनचोली, भीमबली समेत चार स्थानों पर शिव उद्यान (चिंतन स्थल) का निर्माण कराने का निर्णय लिया गया है। इन स्थलों में श्रद्धालु रुक कर अध्यात्म के रंग में तो रंगेगे ही, वे क्षेत्र की परिस्थिति के अनुरूप स्वयं को ढाल भी सकेंगे।