अल्मोड़ा: बिजली की खपत 20 फीसदी घटी, गर्मी में लोगों को मिलेगी राहत

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा जिलें के लोगों के लिए राहत की खबर है। गर्मी बढ़ते ही बिजली की खपत 20 फीसदी तक घटी है।

बिजली कटौती की समस्या होगी कम

मिली जानकारी के अनुसार यूपीसीएल के आंकड़ों के मुताबिक बीते वर्ष दिसंबर में यहां बिजली की खपत 7.21 मिलियन यूनिट थी जो अब घटकर 5.12 यूनिट पहुंच गई है। यूपीसीएल से मिले आंकड़ों के मुताबिक बीते दिसंबर में जिले में बिजली की खपत 7.21 मिलियन यूनिट थी। गर्मी के साथ ही इसकी खपत कम हो गई है। इस वर्ष जनवरी में बिजली की खपत 7.72, फरवरी में 5.71 और मार्च में 5.39 मिलियन यूनिट दर्ज की गई। अप्रैल में खपत घटकर 5.12 मिलियन यूनिट पहुंची।