देश दुनिया की खबरों से हम आपको रूबरू कराते रहते हैं। एक ऐसी खबर हम आपके सामने लाए हैं। इस बार मिस वर्ल्ड भारत में आयोजित होने वाला है।
भारत में आयोजित होगा मिस वर्ल्ड 2023
मिस वर्ल्ड का 71वां एडिशन भारत में आयोजित होने जा रहा है। इस मोस्ट अवेटेड प्रतियोगिता की तारीख वेन्यू अभी तय नहीं हुई है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस कॉम्पिटिशन में 130 से अधिक देशों के प्रतियोगी भारत में शामिल होंगे। इस कड़ी प्रतियोगिताओं की एक सीरीज में भाग लेंगे। जिसमें टैलेंट शोज, स्पोर्ट्स चैलेंजेज चैरिटेबल इनिशिएटिव किए जाएंगे। नवंबर/दिसंबर 2023 में होने वाले ग्रैंड फिनाले से एक महीने पहले प्रतिभागियों को शॉर्टलिस्ट करने के लिए कई राउंड होंगे।
27 साल बाद भारत को मिला मौका
इस संबंध में सीईओ जूलिया मॉर्ले ने इस इवेंट के बारे में बात करते हुए कहा “मुझे 71वें मिस वर्ल्ड फाइनल के नए घर के रूप में भारत की घोषणा करते हुए खुशी हो रही है। उन्होंने आगे कहा, “मिस वर्ल्ड लिमिटेड पीएमई एंटरटेनमेंट एक साथ मिलकर मिस वर्ल्ड फेस्टिवल का निर्माण कर रहे हैं। 71वीं मिस वर्ल्ड ‘Incredible India’ में अपनी एक महीने के सफर में 130 राष्ट्रीय चैंपियन की उपलब्धियों का प्रदर्शन करेगी, क्योंकि हम अब तक का 71वां सबसे शानदार मिस वर्ल्ड फाइनल पेश कर रहे हैं”।