अल्मोड़ा: नगर में व्याप्त समस्याओं को लेकर पालिका में हुई विस्तार से चर्चा, जल्द से जल्द समस्याओं के निराकरण की मांग की

सेवानिवृत्त केंद्रीय कर्मचारी कल्याण समिति की मासिक बैठक में तमाम मुद्दों पर मंथन किया गया। साथ ही नगर में व्याप्त समस्याओं को लेकर विस्तार से चर्चा हुई। सक्षम अधिकारियों से समस्याओं के जल्द से जल्द समस्याओं के निराकरण की मांग की।

नगर से जुड़ी कई मांगें उठाई

   शनिवार को नगर पालिका सभागार में आयोजित हुई बैठक में कर्मचारियों ने नगर में जगह-जगह बैठने के लिये स्थान बनाने, नगर के मालरोड से लेकर जाखनदेवी तक नो-पार्किंग जोन में खड़े वाहनों पर कार्रवाई करने, शहर के चारों ओर ई-रिक्शा का संचालन करने, बाजार में चलने वाले दोपहिया वाहनों पर रोक लगाने, नशामुक्ति को लगातार पुलिस गश्त बढ़ाने समेत कई मांगे उठाई।

बैठक में मौजूद रहे

बैठक की अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष डॉ. पीसी जोशी और संचालन सचिव आरपी जोशी ने किया। यहां एनडी कांडपाल, शेष राम, महेश चंद्र आर्या, गणेश सिंह बिष्ट, नारायण दत्त पांडे, एनसी जोशी, हीरा सिंह, गंगा सिंह फर्त्याल, एमबी साह, मोहन सिंह रावत, हरीश लाल, चंद्रशेखर सिराड़ी आदि मौजूद रहे।