आओ हम सब योग करें अभियान के तहत नि:शुल्क योग शिविर जारी है। इसी के तहत मनोज विहार कॉलोनी में अभी योग अभ्यास किया जा रहा है।
21 मई से 21 जून तक जारी रहेगा शिविर
आओ हम सब योग करें अभियान के तहत नि:शुल्क योग शिविर 21 मई से 21 जून तक न्यू मनोज विहार कॉलोनी खत्याड़ी में योग प्रशिक्षक ममता किरौला द्वारा बी एस मनकोटी के आवास में चलाया जा रहा है जिसमें काफी संख्या में कॉलोनी मोहल्ले के बच्चे और महिलाएं योगा सीखने आ रहे हैं यह निशुल्क योग शिविर 21 मई से 21 जून तक जारी रहेगा।