अल्मोड़ा: होली एंजल हॉस्टल के बच्चों के लिए निःशुल्क योग शिविर का आयोजन, योग प्रशिक्षक ममता किरौला द्वारा चलाया जा रहा है कार्यकम

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा में स्कूली बच्चों को योग कराया जा रहा है।

योग शिविर का आयोजन

जिस पर आओ हम सब लोग करें अभियान के तहत 21 मई से 21 जून तक निःशुल्क योग शिविर का आयोजन होली एंजल हॉस्टल के बच्चों के लिए किया जा रहा है। जो योग प्रशिक्षक ममता किरौला द्वारा चलाया जा रहा है। इससे हॉस्टल के बच्चे बहुत खुश है