अल्मोड़ा: रानीखेत में बच्चों के उपचार के लिए लगानी होगी जिला मुख्यालय की दौड़

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। पहाड़ में स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर हमेशा बात की जाती है ‌‌। वहीं चिकित्सकों की कमी होने पर यहां के लोगों की दिक्कतें बढ़ती जा रही हैं। रानीखेत अस्पताल में तैनात एकमात्र बाल रोग विशेषज्ञ का तबादला दूसरे जिले में होने से लोगों को बच्चों के उपचार के लिए अब जिला मुख्यालय या फिर हल्द्वानी की दौड़ लगानी होगी। इससे रानीखेत समेत दूरस्थ इलाके के मरीजों को भारी दिक्कतें झेलनी पड़ेगी।

अस्पताल में तैनात एकमात्र बाल रोग विशेषज्ञ का दूसरे जिले में किया है तबादला

पहाड़ों में स्वास्थ्य व्यवस्था लगातार चरमरा रही है। पहले से ही डॉक्टरों की कमी झेल रहे स्वास्थ्य महकमे की परेशानी 14 डॉक्टरों के एक साथ स्थानांतरण से और बढ़ गई है। रानीखेत अस्पताल में तैनात एकमात्र बाल रोग विशेषज्ञ का भी तबादला कर दिया गया है। एक मात्र बाल रोग विशेषज्ञ का स्थानांतरण होने से अब तीमारदारों को बच्चों के उपचार के लिए लंबी दौड़ लगानी पड़ेगी। ऐसे में इंमरजेंसी के समय तीमारदारों की परेशानी दोगुनी बढ़ जाएगी।

14 डॉक्टरों के तबादले दूसरे जिलों में किए गए

जिले भर में वर्तमान में अब जिला अस्पताल, महिला अस्पताल और द्वाराहाट के अस्पताल में ही बाल रोग विशेषज्ञ की तैनाती है। जिले में 290 के सापेक्ष 180 डॉक्टर तैनात जिले में पहले ही नियमित डॉक्टरों का भारी टोटा है। स्वास्थ्य विभाग के अधीन विशेषज्ञों के साथ ही अन्य डॉक्टर की भारी कमी है। यहां डॉक्टरों के कुल 290 पद स्वीकृत हैं, जबकि इसके सापेक्ष मात्र 180 डॉक्टर तैनात हैं। ऐसे में अब डॉक्टरों के स्थानांतरण से परेशानी और बढ़ गई है। 14 डॉक्टरों के तबादले दूसरे जिलों में किए गए हैं। लेकिन अल्मोड़ा को केवल एक ही डॉक्टर मिला है।