अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। आओ हम सब योग करें अभियान के तहत ममता किरौला द्वारा कल 20 जून 2023 को निः शुल्क योग शिविरों का समापन किया गया।
सभी जगहों में निः शुल्क योग शिविर का हुआ समापन
जिसमें दीनदयाल उपाध्याय इनोवर्स एकडमी खत्याड़ी अल्मोड़ा, सरस्वती बाल विद्या निकेतन , न्यू मनोज विहार कॉलोनी खत्याड़ी आदि शिविरों में समापन किया गया।