अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा में माई पैड, माई पैड राइट के अंतर्गत सेनेटरी पैड ईकाई का शुभारंभ बीते कल गुरुवार को हुआ है।
महिलाओं के उत्तम स्वास्थ्य के लिए अच्छा है सेनेटरी पैड
इस पैड ईकाई का नाबार्ड के मुख्य महाप्रबंधक वीके बिष्ट ने उद्घाटन किया। इस मौके पर मुख्य महाप्रबंधक बिष्ट ने कहा कि आज के दौर में महिलाओं के लिए हाईजीन पैड अति आवश्यक है। जिससे न केवल महिलाओं का स्वास्थ्य उत्तम रहता है, बल्कि महिलाए अपना कार्य आसानी से कर सकते है। इस मौके पर मौजूद महिलाओं को विशिष्ट अतिथि डॉ. प्रीती पंत ने हेल्थ हाईजीन व महिला उदर रोग संबंधी जानकारी दी।
यह लोग रहें मौजूद
इस मौके पर गिरीश चंद्र पंत, कृष्ण कुमार, शंभू दत्त जोशी, डॉ. गोपाल दत्त जोशी, जगदीश लोहनी, नरेंद्र बिष्ट, हीरा सिंह बिष्ट, मनमोहन सिंह, नीरज सिंह रावत, लीला जोशी, लक्ष्मी लमगडीया, पूजा गैलाकोटी, भावना नयाल, सरिता किरोला आदि मौजूद रहे।