नैनीताल से जुड़ी खबर सामने आई है। हल्द्वानी में चोरों ने एक सर्विस सेंटर और अस्पताल के बाहर से बाइक चोरी कर ली।
20 जून को सर्विस सेंटर और अस्पताल के बाहर से बाइक चोरी
वनभूलपुरा पुलिस के मुताबिक तसलीम का कहना है कि 20 जून को उसने बाइक बरेली रोड स्थित सर्विस सेन्टर के सामने खड़ी की थी। कुछ समय बाद लौटा तो बाइक नहीं मिली। वहीं, कोतवाली पुलिस को दी तहरीर में जयपुर बीसा मोटाहल्दू लालकुआं निवासी पवन आर्या ने बताया कि 20 जून को ही शंकर अस्पताल के बाहर से उनकी बाइक चोरी कर ली गई।
मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू
पुलिस ने दोनों मामलों में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।