देश दुनिया की खबरों से हम आपको रूबरू कराते रहते हैं। एक ऐसी खबर हम आपके सामने लाए हैं। एक दुखद खबर सामने आई है।
दिल से बुरा लगता है से लोकप्रिय हुए थे देवराज
छत्तीसगढ़ के मशहूर कॉमेडियन देवराज पटेल की सड़क हादसे में मौत हो गई। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक देवराज कॉमेडी वीडियो शूट करने रायपुर जा रहे थे। रास्ते में ही एक ट्रक ने पीछे से उनकी बाइक में टक्कर मार दी। ज़ोरदार टक्कर से घायल हो गए। जिसमें उनकी मौत हो गई। देवराज ‘दिल से बुरा लगता है’ कहकर वायरल हो गए थे। इसके बाद उनसे छत्तीसगढ़ के सीएम ने भई मुलाकात की थी। देवराज के निधन पर छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने भी दुख जताया है।