अल्मोड़ा जिले से जुड़ी खबर सामने आई है। सोबन सिंह जीना मेडिकल कॉलेज बेस अल्मोड़ा में पुराने भवनों के ध्वस्तीकरण और निर्माण कार्य को लेकर खत्याड़ी के ग्रामीण मुखर हो गये हैं। शनिवार को ग्रामीणों ने डीएम को ज्ञापन सौंप कार्यों पर तुरंत रोक लगाने की मांग की है। मांग पूरी नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी।
पुराने भवनों के ध्वस्तीकरण और निर्माण कार्य से ग्रामीणों के भवनों को हो रहा है खतरा
ज्ञापन में कहा कि मेडिकल कॉलेज के आवासीय भवनों के पास रिहायशी आवास है। ऐसे में मेडिकल कॉलेज के पुराने आवासीय भवनों का ध्वस्तरीकरण व नये निर्माण कार्य किया जाना है। कहा कि ध्वस्तरीकरण व नये निर्माण कार्य के लिये बड़े-बड़े मशीनों का उपयोग होगा। ऐसे में सरकारी आवासीय भवनों से लगे ग्रामीणों के भवनों को खतरा पैदा हो सकता है।
खत्याड़ी के ग्रामीणों ने डीएम को ज्ञापन सौंप अविलंब कार्यों को रोकने की उठाई मांग
कहा कि आपदा की दृष्टि से भी क्षेत्र संवेदनशील है, पूर्व आपदा से ग्रामीण आज तक उबर नहीं पाये है। कहा कि कार्यों को तुरंत रोका जाए। जिससे जान माल की हानि होने से बचा जा सके।
शामिल रहे
ज्ञापन सौंपने वालों में प्रधान राधा देवी, प्रताप सिंह कनवाल, पुष्कर सिंह, कुंदन सिंह, सुंदर सिंह, पीएस कनवाल, पान सिंह, मोहनी कनवाल, नरेंद्र सिंह समेत कई ग्रामीण शामिल रहे।