देश दुनिया की खबरों से हम आपको रूबरू कराते रहते हैं। एक ऐसी खबर हम आपके सामने लाए हैं। NCERT ने कुछ दिनों पहले कक्षा 10वीं की किताबों में बड़ा बदलाव किया है।
इन चैप्टर्स को हटाया
जिसमें किताबों से कुछ चैप्टर्स को हटा दिया गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इसके तहत आवर्त सारणी (The periodic table), लोकतंत्र (Democracy) और ऊर्जा के स्रोत (Source Of Energy) चैप्टर को किताब से हटा दिया गया है। इसके अलावा विज्ञान की पाठ्यपुस्तक से हटाए गए विषयों में पर्यावरणीय स्थिरता और ऊर्जा के स्रोत पर अध्याय भी शामिल हैं। नवीनतम संशोधन के बाद कक्षा 10 के सोशल साइंस की किताब से लोकतंत्र, लोकतंत्र की चुनौतियों और राजनीतिक दलों पर पूर्ण अध्याय भी हटा दिए गए हैं। अब 10वीं कक्षा के छात्र NCERT की इन चैप्टरों को नहीं पढ़ सकेंगे। इस संबंध में अधिकारियों ने कहा कि छात्रों पर बोझ को कम करने के लिए यह फैसला लिया गया है।