उत्तराखंड मौसम अपडेट: भारी बारिश का रेड अलर्ट, अल्मोड़ा समेत इन जिलों में बिगड़ सकतें हैं हालात, रहें सावधान

उत्तराखंड में मौसम में बदलाव जारी है। मौसम में यह बदलाव लगातार बना हुआ है।

उत्तराखंड में आज का मौसम-

बीते कुछ दिनों से प्रदेश के ज्यादातर क्षेत्रों में वर्षा का दौर जारी है। पहाड़ से लेकर मैदान तक बौछारों का क्रम बना हुआ है। उत्तराखंड में मौसम विभाग ने एक बार फिर से 10 जुलाई तक पूरे प्रदेश में रेड अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने चेतावनी देते हुए कहा है कि 10 जुलाई तक उत्तराखंड में सबसे मानसून की बारिश हो सकती है। लिहाजा, जिला प्रशासन अपने-अपने क्षेत्रों में सतर्कता बनाए रखें। इसके साथ ही लोगों से अपील की गई है कि जरूरत के समय ही घर से बाहर निकले। नदी नालों से दूर रहने के निर्देश भी लोगों को दिये गये हैं। मौसम विभाग ने देहरादून, हरिद्वार, उधम सिंह नगर, नैनीताल, अल्मोड़ा में सबसे अधिक बारिश होने की संभावना जताई है।

अल्मोड़ा में आज का मौसम

अल्मोड़ा जिले में मौसम में बदलाव जारी है। बीते शनिवार को सुबह से लगातार बारिश का दौर जारी रहा। आज भी बारिश के आसार हैं।