उत्तराखंड: देवधर ट्रॉफी के लिए उत्तराखंड के आकाश मधवाल का सेंट्रल जोन की टीम में हुआ चयन

उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। 24 जुलाई से होने वाले देवधर ट्रॉफी के लिए उत्तराखंड के आकाश मंधवाल का सेंट्रल जोन की टीम में चयन हुआ है। आकाश उत्तराखंड क्रिकेट एसोसिएशन के खिलाड़ी हैं और आईपीएल खेल चुके हैं। देवधर ट्रॉफी घरेलू किक्रेट प्रतियोगिता है

देवधर ट्रॉफी में 6 टीमें करेंगी प्रतिभाग

प्रतियोगिता में छह टीमें प्रतिभाग करती हैं। जिसमें मध्य क्षेत्र, पूर्वी क्षेत्र उत्तरी क्षेत्र, उत्तर पूर्व क्षेत्र, दक्षिण क्षेत्र और पश्चिम क्षेत्र की टीम शामिल हैं। मध्य क्षेत्र की टीम में इस बार उत्तराखंड क्रिकेट एसोसिएशन के आकाश मंधवाल का भी चयन हुआ है।

सीएयू के एक मात्र खिलाड़ी का देवधर ट्रॉफी के लिए हुआ चयन

सीएयू ने इस पर खुशी जाहिर की है। आकाश सीएयू के एक मात्र खिलाड़ी है, जिनका चयन देवधर ट्रॉफी के लिए मध्य क्षेत्र टीम के लिए हुआ है।