टमाटर खरीदने के लिए नेपाल की दौड़ लगा रहें हैं लोग, कीमत जान उड़ जाएंगे होश

देश में इन दिनों टमाटर के दामों में भारी उछाल देखने को मिल रहा है। जिससे आम आदमी के रसोई का बजट गड़बड़ा गया है। ऐसे में टमाटर के बढ़ते दामों के बाद अब टमाटर सब्जी और सलाद से गायब हो गया है।

नेपाल में इतना सस्ता बिक रहा टमाटर

वहीं पड़ोसी देश में टमाटर अब भी इतना सस्ता बिक रहा है कि सीमा के करीब रहने वाले भारतीय महज टमाटर खरीदने के लिए नेपाल जा रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस बार नेपाल में टमाटर की फसल बहुत बढ़िया हुई है। इसके चलते सामान्य से ज्यादा उत्पादन हो रहा है। यही कारण है कि वहां मानसून सीजन में खेती प्रभावित होने के बावजूद टमाटर के दाम स्थिर बने हुए हैं। उत्तराखंड के पिथौरागढ़ और चंपावत जिलों से सटे नेपाली इलाकों में टमाटर बेहद आसानी से 25 से 30 रुपये किलो तक मिल रहा है। रिपोर्ट्स के मुताबिक उत्तराखंड के सब्जी व्यापारी सस्ते टमाटर खरीदने के लिए नेपाल का रुख कर रहे हैं।