अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा में डिपो से मालरोड स्टेशन की ओर जा रही रोडवेज बस का स्टीयरिंग फैन बेल्ट टूट गया।
बस का स्टीयरिंग हुआ फेल
बताया गया कि इससे चालक ने वाहन से नियंत्रण खो दिया। वहीं इस बीच वहां से आवाजाही करने वाले लोगों में हड़कंप मच गया। मिली जानकारी के अनुसार शनिवार दोपहर करीब एक बजे लोअर मालरोड स्थित अंतरराज्यीय रोडवेज बस अड्डे से अल्मोड़ा डिपो की बस मालरोड रोड स्थित स्टेशन को जा रही थी। बस को नियत समय पर यात्रियों को लेकर हरिद्वार को निकलना था, लेकिन रोडवेज स्टेशन से करीब 20 मीटर पहले ही बस की स्टीयरिंग फैन बेल्ट टूट गई। इससे अफ़रा-तफ़री मच गई। इससे काफी भीड़ जमा हो गई और लंबा जाम भी लग गया। हालांकि कोई नुकसान की खबर नहीं है।