अल्मोड़ा: नगरपालिका की मांग को लेकर लोगों का धरना प्रदर्शन जारी, जल्द मांग पूरी न होने पर किया लोकसभा चुनाव के बहिष्कार का ऐलान

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा के रानीखेत के लोगों में नगर पालिका की मांग को लेकर आक्रोश बना हुआ है। इस मांग के लिए संघर्ष समिति का 122वें दिन धरना जारी रहा।

लोगों ने कहीं यह बात

जिस पर अब लोगों ने जल्द ऐसा नहीं होने पर लोकसभा चुनाव के बहिष्कार का एलान किया है। इस मौके पर वक्ताओं ने कहा कि वे छावनी परिषद के जटिल नियमों से परेशान हैं। वर्षों से वे सिविल एरिया को नगर पालिका में शामिल करने की मांग कर रहे हैं। इसके लिए सरकार गंभीरता नहीं दिखा रही है।

चुनाव बहिष्कार का ऐलान

उन्होंने चेतावनी दी कि जल्द सिविल एरिया को नगर पालिका में शामिल नहीं किया गया तो रानीखेत के लोग लोकसभा चुनाव का पूर्ण रूप से बहिष्कार करेंगे।

यह लोग रहें मौजूद

इस मौके पर कैलाश पांडेय, गिरीश भगत, दीपक गर्ग, खजान पांडेय, रमेश जोशी, जयंत रौतेला, हरीश अग्रवाल, उमेश भट्ट, नेहा महरा, मुकेश साह आदि लोग मौजूद रहे।