बागेश्वर: नदियों में कूड़ा कचरा डालने वालों पर रखी जाए नजर, पकड़े जाने वालों के खिलाफ की जाए कार्रवाई- डीएम

बागेश्वर जिले से जुड़ी खबर सामने आई है। डीएम अनुराधा पाल ने नमामि गंगे समिति की बैठक लेते हुए सरयू और गोमती नदियों को अतिक्रमण से बचाने को कहा। अधिकारियों को नदियों में कूड़ा कचरा डालने वालों पर नजर रखने और पकड़े जाने वालों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।

निकायों को ट्रंचिंग ग्राउंड के लिए भूमि चयन के दिए निर्देश

जिला कार्यालय में हुई बैठक की अध्यक्षता करते हुए डीएम पाल ने शत-प्रतिशत घर-घर से कूड़ा उठाने और उसका पृथक्कीकरण कराने को कहा। निकायों को ट्रंचिंग ग्राउंड के लिए भूमि चयन के निर्देश दिए। उन्होंने ईई सिंचाई को बागेश्वर, गरुड़ और कपकोट के ड्रेनेज सिस्टम की डीपीआर जल्द बनाने को कहा।

ईको टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए प्रस्ताव बनाया जाए

सीडीओ और पर्यटन अधिकारी को बैजनाथ झील की सफाई और पार्किंग के संचालन, अनुरक्षण के निर्देश नगर पंचायत गरुड़ को देने को कहा। उन्होंने स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा देने के लिए घाट पर हाट लगाने, ईको टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए प्रस्ताव बनाने को कहा।

मौजूद रहे

इस मौके पर सीडीओ आरसी तिवारी, डीएफओ उमेश चंद्र तिवारी, परियोजना निदेशक शिल्पी पंत समेत विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।