अल्मोड़ा: आंगनबाड़ी कार्यकर्ता बनकर गर्भवती महिला के साथ ठगी, खाते से उड़ाएं 11,500 रूपए

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। आए दिन साइबर ठगी के मामले सामने आ रहे हैं। जिसमें अब जिले में सरकारी योजनाओं के नाम पर आंगनबाड़ी कार्यकर्ता बनकर एक गर्भवती के खाते से 11,500 रुपये निकाल लिए गए।

सरकारी योजना के नाम पर खाते से उड़े पैसे

मिली जानकारी के अनुसार यहां नगर के धारानौला निवासी भानु पटवा ने बताया कि मंगलवार को उसके मोबाइल फोन नंबर पर आंगनबाड़ी कार्यकर्ता बनकर ठग ने एक लिंक भेजा। जिसमें उसने कहा कि इस लिंक पर क्लिक कर उनकी पत्नी को सरकारी योजना का लाभ मिलेगा। उसने लिंक पर क्लिक किया तो उसके खाते से 11,500 रुपये निकल गए।

दी तहरीर

जिसके बाद ठगी का पता चलने पर उन्होंने बीते कल गुरुवार को कोतवाली पहुंचकर मामले की तहरीर देकर पैसा वापस दिलाने की मांग की है। मामले की जांच की जा रही है।