अल्मोड़ा जिले से जुड़ी खबर सामने आई है। पहल तलाड़ के खेल मैदान में सांयकालीन क्रिकेट टूर्नामेंट 2023 में खेले गए मैच में शिव शक्ति पैंथरस ने चितई को 111 रन से हराया। शिव शक्ति की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 184 रन का विशाल लक्ष्य खड़ा किया जिसके जवाब में चितई की टीम मात्र 73 रन बनाकर ढेर हो गई।
निर्णायक की भूमिका पंकज बिष्ट द्वारा गई निभाई
इस मैच में मुख्य अतिथि के रूप में वरिष्ठ खिलाड़ी एवं पूर्व तेज गेंदबाज चन्दन लटवाल उपस्थित रहे। इस मैच में निर्णायक की भूमिका पंकज बिष्ट और साहिल कनवाल ने निभाई स्कोरर की भूमिका में रक्षित रावत रहे।
खेल प्रेमी रहे मौजूद
यहां विक्की मेर, मनोज सिंह पवार, दीप चंद्र जोशी, सूरज वाणी, गौरव कुमार, संजय वर्मा, नंदन फर्त्याल, अंशुल बिष्ट,हिम्मत सिंह, ललित सिंह कनवाल, पंकज कनवाल, जीवन कनवाल, अभिषेक कनवाल, विजय भट्ट आदि खेल प्रेमी मौजूद रहे।