अल्मोड़ा जिले से जुड़ी खबर सामने आई है। नगर के पास खत्याड़ी की 40 महिलाओं को आरडी के नाम पर आठ लाख के गबन का मामला सामने आया है। दिल्ली की एक कंपनी ने नगर में कार्यालय खोलकर महिलाओं से आरडी के नाम पर धन लिया और अचानक गायब हो गई। समय पूरा होने के दो साल बाद जब अभिकर्ताओं ने धन लौटाने से हाथ पीछे खींचे तो महिलाओं ने कोतवाली पहुंचकर कंपनी के खिलाफ तहरीर दी और जमा धनराशि लौटाने की मांग की। शनिवार को खत्याड़ी की पीड़ित महिलाओं ने कोतवाली पहुंचकर कंपनी के खिलाफ कार्रवाई कर प्रदर्शन किया।
महिलाओं द्वारा पंचवर्षीय योजना के तहत आरडी खोली गई
बताया कि वर्ष 2016-17 में दिल्ली की एक कंपनी ने नगर के पास अपना कार्यालय खोला। गांव की एक महिला को अभिकर्ता बनाया। उसके कहने पर उन्होंने कंपनी में पंचवर्षीय योजना के तहत आरडी खोली और सभी महिलाओं का करीब आठ लाख जमा हो गया। लेकिन इसी बीच कंपनी कार्यालय बंद कर गायब हो गई।
अभिकर्ता ने कंपनी के खिलाफ दी तहरीर
इसके बाद महिलाएं अभिकर्ता बीना महाजन के साथ कोतवाली पहुंची और प्रदर्शन किया। उन्होंने कहा कि किसी तरह उन्होंने पूंजी जमा की, लेकिन कंपनी उनका पैसा लेकर गायब हो गई और उन्होंने इस फर्जीवाड़े का शिकार होकर अपनी मेहनत की कमाई गंवा दी है। वहीं अभिकर्ता ने कंपनी के खिलाफ तहरीर दी है।
मामले की जांच शुरू
कोतवाल अरुण कुमार ने बताया कि अभिकर्ता की ओर से मामले की तहरीर मिली है। मामले की जांच बेस चौकी प्रभारी को सौंपी है।
मौजूद रहीं
प्रदर्शनकारियों में भावना जलाल, भावना अधिकारी, इंदू देवी, ललिता कनवाल, ममता पोखरिया, दीपा बिष्ट, अनीता देवी, चंपा देवी, पूजा देवी, राधा देवी, माया देवी, रेखा सतवाल, मुन्नी देवी, मोहनी देवी आदि मौजूद रहीं।