नैनीताल: 5 लाख दोगुना कराने के चक्कर में गवाए 28 लाख रुपए, पीड़ित ने की कार्रवाई की मांग

नैनीताल जिले से जुड़ी खबर सामने आई है। हल्द्वानी के एक व्यक्ति को 5 लाख रुपए दोगुना कराने के लालच में 28 लाख गवाने पड़े। अब पीड़ित ने आईजी कुमाऊं डॉ. नीलेश आनंद भरणे दरबार में शिकायत दर्ज कराई है। पीड़ित की शिकायत पर आईजी ने साइबर सैल टीम में एक दरोगा, दो हेड कांस्टेबल और दो सिपाही को तैनात कर दिया है।

पुलिस से की कार्यवाही की मांग

आईजी भरणे ने बताया कि भास्कर सिंह निवासी हल्द्वानी ने शिकायत दर्ज कराई है। तहरीर में कहा कि उसके मोबाइल में जीतो स्टार इंडिया करके एक लिंक आया था। जिसमें पैसे डबल करने का लालच दिया गया था। उसने इसमें 5 लाख रुपये लगा दिए। जैसे उसे पता चला कि ठगी हो गई। संबंधित लिंक के ठगों ने उसके आईडी से फोटो निकालकर एडिट कर दिया। जिसे उसके रिश्तेदारों को भेजकर बदनाम करने की कोशिश की। लोक लज्जा के कारण उसने करीब 28 लाख दे दिए। अब वह मानसिक रूप से परेशान हो चुका है। उसने पुलिस ने कार्यवाही की गुहार लगाई है।