अल्मोड़ा: उत्तराखण्ड सफाई कर्मचारी संघ की 11 सूत्रीय मांगों को लेकर विधानसभा उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह चौहान को सौंपा ज्ञापन

आज नगरपालिका परिषद् कार्यालय में देवभूमि उत्तराखण्ड सफाई कर्मचारी संघ की 11 सूत्रीय मांगों को लेकर विधानसभा उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह चौहान को एक ज्ञापन दिया गया।

सफाई कर्मियों के हितों को देखते हुए उनकी मांगों पर शासन स्तर से ठोस कार्यवाही का आश्वासन-

इस अवसर पर विधानसभा उपाध्यक्ष ने कहा कि हमारे सफाई सैनिकों की जो भी जायज मांगे है उनको शासन में रखा जायेगा। उन्होंने सफाई कर्मियों के हितों को देखते हुए उनकी मांगों पर शासन स्तर से ठोस कार्यवाही का आश्वासन दिया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि जिन लोगो को मालिकाना हक नहीं मिल रहा है उन्हें मालिकाना हक दिलाये जाने का प्रयास किया जायेगा।

प्रधानमंत्री आवास योजना के माध्यम से लोगो को आवास की सुविधा दी जा रही है-

इस दौरान उन्होंने कहा कि जनपद में सीवर लाईन का कार्य जल्दी ही शुरू होने जा रहा है इसके लिए धनराशि प्राप्त हो चुकी है। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा हर घर में नल हर घर में जल योजना के तहत पानी दिया जा रहा है। वही नगर में पार्किंग की समस्या को देखते हुए पार्किंग स्थलों का निर्माण किया जा रहा है। साथ ही प्रधानमंत्री आवास योजना के माध्यम से लोगो को आवास दिये जा रहे है।

यह लोग रहे उपस्थित-

इस अवसर पर समस्त सभासद, व्यापार मण्डल के पदाधिकारी सहित नगरपालिका के अधिकारी व सफाई कर्मचारी उपस्थित रहे।