अल्मोड़ा पंहुचे एडीजी टेलीकॉम/विजिलेंस, किया निरीक्षण, दिए यह आवश्यक निर्देश

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। आज दिनांक- 17.08.2023 को डाॅ0 वी0 मुरुगेशन, एडीजी टेलीकाँम/विजिलेंस द्वारा जनपद के पुलिस संचार शाखा का निरीक्षण किया गया,  इस दौरान रामचन्द्र राजगुरु, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा मौजूद रहे।
    
इनका किया निरीक्षण

एडीजी टेलीकाँम/विजिलेंस द्वारा निरीक्षण के दौरान संचार कार्यालय के अभिलेखों, उपकरणों, सीसीटीवी कैमरों के माँनीटर कक्ष का बारीकी से निरीक्षण करते हुए नियुक्त स्टाँफ को संचार व्यवस्था को प्रभावी रखने,  सीसीटीवी कैमरों को कार्यशील दशा में रखते हुए अलर्ट माॅनीटरिंग के निर्देश दिये गये। डायल 112 कार्यालय का निरीक्षण कर सम्बन्धित कार्मिकों को प्राप्त सूचनाओं में तत्काल सम्बन्धित को अवगत कराकर कार्यवाही का रिस्पांस टाईम कम से कम रखते हुए सूचनाओं का सही ढंग से अभिलेखीयकरण करने हेतु निर्देशित किया गया। जिला संचार कार्यालय की विभिन्न शाखाओं का निरीक्षण कर भवनों की स्थिति का जायजा लेकर आवश्यक मरम्मत आदि का कार्य कराने हेतु सीओ संचार व निरीक्षक संचार को निर्देशित किया गया। प्रस्तावित सीसीटीवी कंट्रोल रुम हेतु भवन का निरीक्षण कर सर्वर रुम व उपकरणों के सही व्यवस्थापन हेतु भवन का  सौन्दर्यीकरण स्वंय की देखरेख में कराने हेतु निर्देशित किया गया।

निरीक्षण के दौरान रहें मौजूद

इसके उपरांत उनके द्वारा वर्कशाप व कण्डम स्टोर का निरीक्षण कर उपकरणों को कार्यशील दशा में रखने, साफ-सफाई रखने तथा अकार्यशील सम्पत्ति को शीघ्र कण्डम कराने हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया। निरीक्षण के दौरान  सीओ अल्मोड़ा विमल प्रसाद, सीओ संचार राजीव कुमार टम्टा, निरीक्षक दूरसंचार उमाशंकर पाण्डे, प्रतिसार निरीक्षक पुलिस लाईन अल्मोड़ा जितेन्द्र पाठक, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली अल्मोड़ा  अरुण कुमार,  आशुलिपिक एसएसपी अल्मोड़ा महेश कश्यप, पीआरओ सौरभ कुमार भारती सहित जिला संचार व डायल 112 में नियुक्त कर्म0गण मौजूद रहे।

दिए यह निर्देश

सतर्कता अधिष्ठान सब सेक्टर अल्मोड़ा का एडीजी टेलीकाँम/विजिलेंस द्वारा सतर्कता अधिष्ठान सब सेक्टर अल्मोड़ा कार्यालय का भी निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान द्वारा उपस्थित अधि0/कर्म0 गणों को अल्मोड़ा व आसपास के शहरों के विभिन्न कार्यालयों में भ्रष्टाचार को चिन्हित करने व भ्रष्ट अधि0/कर्म0 गणों की शिकायत मिलने पर उनके विरुद्ध ट्रैप की कार्यवाही करने व संपत्ति की जांच कर आय से अधिक संपत्ति की जानकारी करने हेतु निर्देशित किया गया। भ्रष्टाचार के संबंध में हेल्पलाइन नंबर 1064 में प्राप्त होने वाली शिकायतों पर तत्परता से कार्यवाही करने व हेल्पलाइन नंबर 1064 का व्यापक प्रचार-प्रसार करने के निर्देश दिए गए। साथ ही जनता से भ्रष्टाचार संबंधी शिकायत तत्काल हेल्पलाइन नंबर 1064 पर करने की अपील की गई।

यह लोग रहें उपस्थित

निरीक्षण के दौरान निरीक्षक मनोहर सिंह दशौनी,उप निरीक्षक रमेश सिंह बिष्ट व अन्य कर्मचारी गण उपस्थित रहे।