अल्मोड़ा जिले से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा मेडिकल कॉलेज में ऑल इंडिया कोटे के तहत दूसरे चरण की प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो गई है। सोमवार को प्रवेश के लिए एक अभ्यर्थी कॉलेज पहुंचा। पहले चरण में भी एक ही अभ्यर्थी ने प्रवेश ले लिया था। अल्मोड़ा मेडिकल कॉलेज में जुलाई माह से प्रवेश प्रक्रिया चल रही है। पहले चरण में बीते दिनों ऑल इंडिया कोटे से एक और राज्य कोटे से 74 समेत कुल 75 छात्र-छात्राओं ने प्रवेश लिया था।
28 अगस्त तक दूसरे चरण के तहत प्रवेश प्रक्रिया कराई जाएगी संपन्न
इधर बीते दिन ऑल इंडिया कोटे की दूसरी काउंसलिंग के तहत परिणाम जारी हुए। इसके बाद सोमवार को एक छात्र प्रवेश के लिए कॉलेज पहुंच गया। छात्र का ऑल इंडिया कोटे पर प्रवेश हुआ। 28 अगस्त तक दूसरे चरण के तहत प्रवेश प्रक्रिया संपन्न कराई जाएगी। ऑल इंडिया कोटे में फिलहाल 13 सीट रिक्त हैं, जबकि राज्य कोटे की 11 सीटों पर प्रवेश होना है। प्राचार्य प्रो. सीपी भैसोड़ा ने बताया कि दूसरे चरण में अब तक एक अभ्यर्थी ने प्रवेश लिया है।