अल्मोड़ा: अतिक्रमण हटाने का नगर व्यापार मंडल ने किया विरोध, खत्याड़ी में आज बन्द रहेंगी दुकानें, होगा प्रर्दशन

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई‌ है। अल्मोड़ा में टीम द्वारा अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है।

विरोध में आज प्रर्दशन

जिस पर अतिक्रमण हटाने का नगर व्यापार मंडल ने विरोध जताया है। इस संबंध में नगर व्यापार मंडल नगर अध्यक्ष सुशील साह ने कहा कि व्यापारियों से 24 घंटे के भीतर दुकान खाली करने के लिए कहा गया। इसके विरोध में आज गुरुवार को खत्याड़ी क्षेत्र में दुकान बंद कर प्रदर्शन करने का निर्णय लिया गया है

बैठक में रहें मौजूद

इस बैठक में उपसचिव अमन नज्जौन, पूर्व प्रधान हरीश कनवाल, देव कनवाल, प्रताप कनवाल, गिरीश लाल टम्टा, राहुल वोहरा, वीरेंद्र कनवाल, भूपेंद्र कनवाल, गजेंद्र कनवाल, कुंदन खोलिया आदि लोग मौजूद रहे।