रामनगर: अतिक्रमण के विरोध में बंद रहा बाजार, प्रर्दशन में निकाला जुलूस

उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। उत्तराखंड के रामनगर में अतिक्रमण के विरोध में बाजार बंद रहा।

अतिक्रमण हटाने के विरोध में जनता

यहां शहर व गांव में अतिक्रमण चिन्हित होने के विरोध में दर्जनों लोगों ने आज शनिवार को शहर का बाजार बंद कर विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान लोगों ने जुलूस भी निकाला। जिसमें व्यापार मंडल समेत विभिन्न संगठनों के लोगों ने विरोध जताया। साथ ही उन्होंने कहा कि वन विभाग ने उन्हें लीज पर भूमि दी है। इस पर वह दुकान बनाकर रोजगार से जुड़े हैं। उन्होंने बताया कि उनके आवासों को भी सरकारी भूमि बताकर तोड़ने की तैयारी चल रही है।

दी आंदोलन की चेतावनी

जिस पर लोगों ने कहा कि विभागों की इस तरह कार्रवाई से पूरा शहर उजड़ जाएगा। उन्होंने सरकार से तोड़े जा रहे अतिक्रमण को रोकने की मांग की। साथ ही उनकी मांग पूरी नहीं होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी भी दी।