बागेश्वर जिले से जुड़ी खबर सामने आई है। पुरानी पेंशन बहाली राष्ट्रीय आंदोलन जिला इकाई की वर्चुअल बैठक हुई। जिसमें एक अक्टूबर को दिल्ली के रामलीला मैदान में आयोजित महारैली पर मंथन हुआ। सभी कर्मचारियों ने संकल्प लिया कि जब तक उनकी पुरानी पेंशन की मांग पूरी नहीं हो जाती वह चुप नहीं बैठेंगे। अपना हक लेकर ही दम लेंगे।
दिल्ली महारैली में प्रत्येक ब्लॉक स्तर से कर्मचारी लेंगे भाग
मंच के अध्यक्ष नरेंद्र पालनी ने कहा कि दिल्ली महारैली में प्रत्येक ब्लॉक स्तर से कर्मचारी भाग लेंगे। एनपीएस पीड़ित की सूची तैयार की जा रही है। अधिकारी कर्मचारी दिल्ली जाएंगे। उन्होंने विधानसभा उपचुनाव में वोट फॉर ओपीस अभियान को सफल बनाने में आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि सभी कार्मिक एकजुट होकर लड़ाई लड़ेंगे।
उपस्थित रहे
इस दौरान जिला मंत्री कमलेश कुमार पांडे, डा. हरेंद्र सिंह रावल, प्रकाश टाकुली, भारतेंदु पंत, गोपाल मेहता, कौस्तुबानंद उपाध्याय, सुरेश राठौर, सुंदर नेगी, दीपा भैसोड़ा, मीतु पंत, डीके नेगी, हेमंत बोरा, प्रदीप गढ़िया, नवीन मिश्रा आदि उपस्थित रहे।