नैनीताल: साइबर ठगी का शिकार बना युवक, खाते से उड़ाए 75 हजार

नैनीताल जिले से जुड़ी खबर सामने आई है। राज्य में साइबर ठगी के निरंतर बढ़ते मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। ऐसा ही एक मामला नैनीताल से जुड़ा है। यहां हल्द्वानी में साइबर ठगों ने युवक के खाते से 75 हजार रुपए उड़ा दिए।

युवक को एटीएम से पैसा निकालना पड़ा भारी

दरअसल, कोतवाली क्षेत्र हल्द्वानी के एक एटीएम से पैसा निकालना एक युवक को बड़ा महंगा पड़ गया। पुलिस को दी तहरीर में मुगली गार्डन निवासी राहुल चौधरी ने बताया कि बीते 10 सितम्बर को उसने नैनीताल रोड स्थित एक एटीएम से दो हजार रुपये निकाले, लेकिन वह एटीएम में फंस गए। जब वह घर गया तो उनके पास एक फोन आया, जिसने खुद को बैंक का अधिकारी बताया और कहा कि तुम्हारे पैसे एटीएम में फंस गए थे, उसे दोबारा पाने के लिए एक एप डाउनलोड करना होगा। उसने उस एप को डाउनलोड कर दिया। इसके बाद उसके पास एक ओटीपी आई, जिसे उसने ठग को बताया दिया। इसी बीच ठग ने उसके खाते से 75 हजार रुपए निकाल लिए।

मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू

युवक की शिकायत पर, कोतवाली पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।