अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। उत्तराखंड विज्ञान शिक्षा एवं अनुसंधान केंद्र यूसर्क सूचना एवं विज्ञान प्रौद्योगिकी विभाग की ओर से जिले के पत्थरकोट गांव के निवासी व राइंका नाई में तैनात शिक्षक रमेश रावत को सम्मानित किया गया हैं।
पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में किए गए उत्कृष्ट कार्य के लिए दिया गया सम्मान
उन्हें देहरादून में हुए कार्यक्रम में पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में किए गए उत्कृष्ट कार्य के लिए उत्तराखंड विज्ञान शिक्षा प्रसार सम्मान दिया गया। उन्होंने राइंका नाई, यूथ एवं ईको क्लब प्रभारी एवं यूसर्क विज्ञान चेतना केंद्र के प्रभारी के रूप में पर्यावरण संरक्षण में उल्लेखनीय एवं प्रेरणादायक कार्य किया है। इसके अलावा जल संरक्षण एवं पर्यावरण में तीन कार्यशालाएं भी आयोजित कर चुके हैं।