नैनीताल: कुमाऊं कमिश्नर रावत ने मानसखंड मंदिरमाला योजना के तहत कैंची धाम मंदिर के सौंदर्यीकरण हेतु की समीक्षा बैठक, दिए यह निर्देश

नैनीताल: मानसखंड मंदिरमाला योजना के तहत कैंची धाम मंदिर के मास्टर प्लान और सौंदर्यीकरण कार्य हेतु कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने मंगलवार को विभागीय अधिकारियों और मंदिर समिति के पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की, जिसमें कमिश्नर ने बताया कि श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधाएं देना सरकार की प्राथमिकता  है।


हाईटेक पार्किंग, शौचालय तथा अन्य सुविधाओं से लैस होगा मंदिर परिसर


कमिश्नर रावत ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि डीपीआर बनाने में सभी विभाग समन्वय और सहभागिता से कार्य करें। कमीश्नर रावत ने कहा कि मंदिर के लिए एक नये  पुल तथा बाइपास निर्माण के लिए एलाइमेंट का काम किया जाएगा। मंदिर परिसर में हाईटेक पार्किंग ,शौचालय, गार्डन तथा व्यू प्वाइंट बनाए जाएंगे। बैठक में संबंधित विभागीय अधिकारियों और मंदिर समिति के सदस्यों ने भी सुझाव रखे। बैठक के बाद कमिश्नर ने कैंची मंदिर का स्थलीय निरीक्षण भी किया। इस दौरान डीआईजी डॉ. योगेंद्र रावत, डीएम वंदना, मुख्य वन संरक्षक पीके पात्रो, एसएसपी पीएन मीणा आदि मौजूद रहे।