अल्मोड़ा: सेना में जाने का सपना रह गया अधूरा, लेकिन अपने स्टंट से इंटरनेट पर छा गया चमन वर्मा

उत्तराखंड से जुडी खबर सामने आई है। उत्तराखंड के देहरादून में अल्मोड़ा के चमन वर्मा ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात की।

सीएम से मिले चमन, सीएम ने बढ़ाया हौंसला

यह मुलाकात सीएम आवास देहरादून में हुई। इस दौरान सीएम पुष्कर सिंह धामी ने चमन वर्मा से मुलाकात करते हुए उनका हौंसला बढ़ाया। चमन वर्मा के साथ मुलाकात के बाद सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि प्रदेश सरकार की ओर से चमन को हरसंभव सहायता प्रदान की जाएगी। सीएम धामी ने कहा चमन की मेहनत एवं उनका जुनून सभी युवाओं के लिए प्रेरणादायक है। उन्होंने कहा चमन ने सीमित संसाधनों से अपनी पहचान बनाई है। चमन वर्मा सीएम धामी से मुलाकात के बाद काफी खुश नजर आये। उन्होंने सीएम धामी का आभार जताया।

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहें स्टंट

दरअसल अद्भुत शारीरिक संतुलन क्षमता से हैरतअंगेज स्टंट कर सोशल मीडिया के माध्यम से चमन ने अलग पहचान बनाई है।‌ अल्मोड़ा जिले में मासी के ग्राम पंचायत कनौणी के तोक भटोली निवासी 20 वर्षीय चमन वर्मा द्वाराहाट महाविद्यालय में बीए तृतीय वर्ष के छात्र हैं। उनके पिता बृज लाल वर्मा वाहन चालक हैं। इन दिनों चमन इंटरनेट मीडिया में छाए हुए हैं।

जिमनास्टिक में बनाना चाहते हैं करियर

पर्वतीय क्षेत्रों में हर युवा का पहला सपना सेना में जाने का होता है। इसी तरह चमन वर्मा भी सेना में जाकर भविष्य बनाना चाहते थे। सेना भर्ती की तैयारियों के बीच वह कसरत करते हुए स्टंट करने लगे। फिलहाल उनका सेना भर्ती का सपना पूरा नहीं हो सका, लेकिन वह स्टंट ने उन्हें चर्चा में जरूर ला दिया है। वह अब जिमनास्टिक में भविष्य बनाना चाहते हैं।