Asian Games 2023: भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने पक्का किया सिल्वर मेडल, सेमीफ़ाइनल में बांग्लादेश को हराकर कटाया फाइनल का टिकट

देश दुनिया की खबरों से हम आपको रूबरू कराते रहते हैं। एक ऐसी खबर हम आपके सामने लाए हैं। एशियन गेम्स 2023 में भारत की महिला क्रिकेट टीम का शानदार प्रदर्शन हो रहा है।

महिला क्रिकेट टीम का शानदार प्रदर्शन

इसके साथ ही महिला क्रिकेट टीम ने एशियन गेम्स 2023 में सिल्वर मेडल पक्का कर लिया है। एशियन गेम्स के क्रिकेट इवेंट में भारत पहली बार खेल रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक भारत ने सेमीफाइनल मुकाबले में बांग्लादेश को 8 विकेट से हरा दिया है। बांग्लादेश की पूरी टीम भारत के खिलाफ 17.5 ओवर में 51 रन बनाकर ढेर हो गई। इस बड़ी जीत के साथ भारत ने फाइनल का टिकट भी कटा लिया है। जहां अब वो अपने सिल्वर मेडल को सुनहरे रंग में रंगने की कोशिश करेगी।

इस टीम के साथ होगा फाइनल मुकाबला

जिसके बाद अब फाइनल में भारतीय महिला क्रिकेट टीम का सामना 25 सितंबर को पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच खेले जाने वाले दूसरे सेमीफाइनल की विजेता टीम से होगा।