अल्मोड़ा: दवा फैक्टरी में 45 श्रमिकों की सेवा समाप्त करने पर लोगों व जनप्रतिनिधियों में आक्रोश

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा के सल्ट के मोहान में आईएमपीसीएल दवा फैक्टरी में ठेकेदार के माध्यम से तैनात 45 श्रमिकों की सेवा समाप्त कर दी गई है

श्रमिकों को निकालने पर भड़के लोग

उनकी सेवा समाप्त करने पर स्थानीय लोगों के साथ ही जनप्रतिनिधियों में आक्रोश है।‌ जिस पर कुछ दिनों पहले स्थानीय लोगों और जनप्रतिनिधियों ने कंपनी के अधिकारियों का घेराव करते हुए कहा कि बगैर कारण श्रमिकों को निकालना गलत है। ऐसे में उनके सामने आर्थिक संकट गहराएगा। कंपनी के प्रबंधक ने बताया कि कंपनी को दवा की मांग न मिलने पर कर्मचारियों की छंटनी करनी पड़ रही है। मांग मिलने पर उनकी तैनाती संभव है।

श्रमिकों की तैनाती की मांग

जिस पर सभी ने दवा कंपनी के अधिकारियों का घेराव करते हुए जल्द श्रमिकों की तैनाती की मांग की है। वहीं विधायक महेश जीना ने कंपनी के अधिकारियों से फोन पर वार्ता कर मामले का उचित हल निकालने को कहा है। उन्होंने कहा कि श्रमिकों के हितों की अनदेखी ठीक नहीं है।