अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा में दिनांक 1.10.23 को वि. मोहन जोशी रा० क० इ० का ० एन.टी.डी. अल्मोड़ा में ‘स्वच्छता ही सेवा’ के अभियान के तहत विद्यालय परिसर व आसपास स्वच्छता सम्बन्धी श्रमदान किया गया। जिसमें विद्यालय का सौन्दर्यीकरण किया गया तथा आस पास की झाड़ियां साफ की गई। अपशिष्ट पदार्थ एकत्रित किया गया।
यह लोग रहें मौजूद
इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्य बीना वर्मा, हेमलता वर्मा, खष्टी आर्या, मोबिन फातिमा, प्रेमा तिवारी, मुक्ता बिष्ट, विनीता मेहता, हिमानी मंत, रेनू टम्टा, गोपाल राम आदि सम्बधित म ने श्रमदान कर स्वच्छता ही सेवा अभियान में प्रतिभाग किया गया।