सुबह की ताजा खबरें (05 अक्टूबर 2023, गुरुवार), विश्व शिक्षक दिवस

 👉 देश-विदेश की खबरें

🔹 भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने मुनीश कपूर को 3 अक्टूबर, 2023 से कार्यकारी निदेशक के रूप में नियुक्त किया

🔸 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश के ऐसे पहले ऐसे पीएम होंगे, जो भारत-चीन सीमा से लगे उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले के आखिरी गांव पहुंचेंगे

🔹 आयुष्मान भव: अभियान के तहत देश के स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया सहित 70000 लोगों ने अब तक ऑर्गन डोनेशन के लिए रजिस्ट्रेशन कराया

🔸 आइकन स्टार अल्लू अर्जुन की “पुष्पा 2: द रूल” का इंतजार हर किसी को है, वहीं पुष्पा 1: द राइज का क्रेज भी कम नहीं हुआ

🔹 पिछले 2 दशकों में अमीरों की संपत्ति में चार गुना बढ़ोतरी हो चुकी है। जबकि गरीबों के पास इसके ठीक उलट संपत्ति घट रही है। ऑस्ट्रेलिया की न्यू साउथवेल्स यूनिवर्सिटी के शोधकर्ताओं का दावा

🔸 नासा ने खुलासा किया है कि वे 2040 तक चंद्रमा पर घर बनाने की कैसे बना रहे योजना

🔹 ‘महादेव गेमिंग-बेटिंग केस’ में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने अभिनेता रणबीर कपूर को समन भेजा है। ईडी ने उन्हें 6 अक्टबूर को पूछताछ के लिए बुलाया।

  👉  उत्तराखंड की खबरें 

🔸 उत्तराखंड सरकार ने बुधवार को बिजली क्षेत्र की अग्रणी कंपनी जेएसडब्ल्यू नियो एनर्जी सहित कुछ अन्य कंपनियों के साथ राज्य में निवेश के लिए कुल 19,385 करोड़ रुपए के करार किए

🔹 उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC) ने सहायक कृषि अधिकारी के पद पर भर्ती निकाली

🔸 पीएम मोदी के आने के बाद लोहाघाट को विश्व पटल पर पहचान मिलने वाली है- कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी

🔹 आज उत्तराखण्ड विश्वस्तरीय पसंदीदा पर्यटन गंतव्य बन रहा है- सीएम पुष्कर सिंह धामी

👉  खेल जगत की खबरें      

🔸एशियन गेम्स में भारत का शानदार प्रदर्शन, अब तक जीते 80 मेडल