हल्द्वानी: रंगे हाथों पकड़ा गया चोर, किया पुलिस के हवाले

हल्द्वानी से जुड़ी खबर सामने आई है। हल्द्वानी में मुखानी थाना क्षेत्र में एक युवक घर में चोरी कर रहा था और‌ पकड़ा गया।

रंगे हाथ पकड़ा चोर

मिली जानकारी के अनुसार पुलिस को दी तहरीर में राकेश कुमार टंडन निवासी तिकोनिया ने बताया कि चम्बल पुल में हाटमिक्स व नाली का काम चल रहा है, मेरे मजदूर चम्बल पुल के पास शार्मा चक्की वालों के वहां किराया का कमरा लेकर रह रहे हैं। बीते मंगलवार रात एक आरोपी मजदूरों के कमरे से मोबाइल फोन को चोरी कर रहा था। महेन्द्र सिंह और अजय आर्या ने उसे पकड़ लिया। आरोपी का नाम अमित कुमार राठौर निवासी रेलवे बजार हल्द्वानी बताया गया है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।