अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा जिले में बीते कल शनिवार से अर्द्धवार्षिक परीक्षाएं आयोजित हो रहीं हैं।
अर्द्धवार्षिक परीक्षाएं शुरू
जिसमें पहले दिन 38,650 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी। मिली जानकारी के अनुसार शनिवार को पहले दिन प्रथम पाली में कक्षा नौ और 10 के अंग्रेजी, कक्षा 11 और 12 के भौतिक विज्ञान, कृषि विज्ञान प्रश्नपत्र की परीक्षा हुई। द्वितीय पाली में कक्षा नौ और 10 के उर्दू, कक्षा 11 और 12वीं के अर्थशास्त्र विषय के प्रश्नपत्र की परीक्षा हुई। कक्षा नौ, 10, 11 और 12 की परीक्षा प्रथम पाली में सुबह 9.30 बजे से 12.30 बजे और द्वितीय पाली में दोपहर एक से शाम चार बजे तक हुई। यह परीक्षाएं शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हुई।