अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा में जगत सिंह बिष्ट राजकीय होटल मैनेजमेंट संस्थान में शिक्षकों की कमी को लेकर छात्रों का धरना जारी है।
मुख्य गेट पर लगाया ताला
जिस पर शिक्षक न होने से पढ़ाई प्रभावित होने से गुस्साए विद्यार्थियों ने सोमवार को संस्थान के मुख्य गेट पर ताला लगा दिया और धरने पर बैठ गए। इसके बाद उन्होंने प्रबंधन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
कहीं यह बात
जिस पर छात्रों ने कहा कि संस्थान में 171 प्रशिक्षणार्थियों की पढ़ाई महज दो शिक्षकों के भरोसे चल रही है। ऐसे में शिक्षा की गुणवत्ता का अंदाजा सहज लगाया जा सकता है। संस्थान में दूरस्थ स्थानों से भी विद्यार्थी पढ़ने आते हैं लेकिन शिक्षकों की कमी के चलते उनका भविष्य अंधकारमय हो रहा है। वे शासन-प्रशासन से कई बार संस्थान में शिक्षकों की कमी दूर करने की मांग कर चुके हैं लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। उन्होंने कहा कि जब तक मांगें पूरी नहीं होंगी तब तक वे किसी कीमत पर चुप नहीं बैठेंगे। साथ ही कहा कि विद्यार्थी हितों के साथ खिलवाड़ बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
यह लोग रहें मौजूद
इस दौरान अमन, पूजा बिष्ट, विपुल भाकुनी, ईशान साह, शेखर नेगी, दीक्षा, शिवानी कनवाल, विशाल गड़िया, प्रतीक जैसवाल, बिजेंद्र चम्याल, पवन, रवि आदि मौजूद रहे।