हल्द्वानी वन प्रभाग के नंधौर रेंज स्थित नंधौर वन्यजीव अभयारण्य में लगे ट्रैप कैमरों में पहली बार दुर्लभ क्रैब-ईटिंग मंगूज (नेवला प्रजाति) की तस्वीर देखी गयी है। विशेषज्ञों के अनुसार राज्य में पहली बार उनको देखा गया है।
इससे पहले मंगूज मुख्य रूप से असम के काजीरंगा एवं मानस नेशनल पार्क में पाये जाते थे
कुछ समय पूर्व इन्हीं कैमरों के जरिये एक क्रैब-ईटिंग मंगूज दिखाई पड़ा था। इससे पहले मंगूज मुख्य रूप से असम के काजीरंगा एवं मानस नेशनल पार्क में पाये जाते थे। विश्व में मंगूज की कुल 35 प्रजातियां हैं जिसमे से भारत में मुख्यत: इनकी छह प्रजातियां पायी जाती हैं।
प्रदेश की पहली घटना है
वन क्षेत्र के डीएफओ कुंदन कुमार के अनुसार देश के पूर्वोत्तर राज्यों में पाए जाने वाले क्रैब-ईटिंग मंगूज का नंधौर वन्यजीव अभयारण्य में दिखाई देना प्रदेश की पहली घटना है। ऐसे में क्षेत्र में इस तरह के जीवों के वास स्थलों को संरक्षित करने की ओऱ कदम उठाया जाना जरूरी है और इसकी पहल की जा चुकी है।