बागेश्वर: नगरपालिका ने दुकानों में की छापेमारी, 08 दुकानों का किया चालान, वसूला जुर्माना

बागेश्वर से जुड़ी खबर सामने आई है। बागेश्वर में नगर पालिका ने दुकानों में छापेमारी की। यह अभियान जारी है।

जारी रहेगा अभियान

इस मौके पर टीम ने सिंगल यूज प्लास्टिक को जब्त किया गया। छापेमारी के दौरान आठ दुकानों को पालीथिन का उपयोग करते हुए पकड़ा गया। जबकि पालिका ने दुकानदारों से 2900 का जुर्माना वसूला। इस संबंध में ईओ हयात सिंह परिहार ने बताया कि बिलौना, स्टेशन रोड और माल रोड पर छापेमारी की है। यह अभियान आगे भी जारी रहेगा।

यह लोग रहें उपस्थित

इस मौके पर टीम में प्रभारी सफाई निरीक्षक रजत कुमार, भुवन पांडे, नंदन सिंह चिलवाल आदि उपस्थित रहें