उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना से जुड़ी खबर है। इस योजना के लिए पहले चरण में कुमाऊं मंडल के चार जिलों का चयन हो गया है।
कुमाऊं के इन चार जिलों का चयन
जिसमें अल्मोड़ा, बागेश्वर, चंपावत और पिथौरागढ़ का चयन किया गया है। मिली जानकारी के अनुसार योजना के पहले चरण में राज्य के चार पर्वतीय जिलों में ग्राम पंचायत प्रधान कॉमन सर्विस सेंटर (सीएससी) के माध्यम से पीएम विश्वकर्मा पोर्टल पर ऑनबोर्ड होंगे। इसके लिए एक सप्ताह का समय निर्धारित किया गया है। साथ ही इसके लिए शासन ने चारों जिलों के जिलाधिकारियों को संबंधित जिलों की ग्राम पंचायतों के प्रधानों को योजना के पोर्टल पर ऑनबोर्ड करने के निर्देश दिए हैं।
योजना की जानकारी
पीएम विश्वकर्मा योजना के तहत कारीगरों को काम धंधा शुरू करने के लिए सरकार सस्ता लोन देगी। योजना में 18 पारंपरिक कार्यों के लाभार्थियों को सबसे पहले ट्रेनिंग और स्टाइपेंड का प्रावधान है।