अल्मोड़ा: स्वतन्त्रा दिवस के अवसर पर पुलिस परिवार के बच्चों एवं महिलाओं ने कविता एवं विडियो के माध्यम से दी मनमोहक प्रस्तुति, महिला एवं बच्चे हुए पुरस्कृत

अल्मोड़ा: श्री पंकज भट्ट, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा के निर्देश पर नोडल अधिकारी उपवा/ प्रतिसार निरीक्षक श्री जितेंद्र पाठक द्वारा स्वतन्त्रता दिवस की 75वीं वर्षगॉठ के पुनीत अवसर पर पुलिस परिवार की महिलाओं एवं बच्चों के मध्य स्वतन्त्रता दिवस पर वीडियो, कविता, स्लोगन आदि प्रतियोगिता का आयोजन कराया गया।

103 बच्चों एवं महिलाओं द्वारा प्रतियोगिता में ऑन-लाईन प्रतिभाग किया गया

जनपद पुलिस परिवार के सभी बच्चों एवं महिलाओं द्वारा अपनी रंगीन कलम से स्वतन्तत्रा दिवस पर बहुत अच्छी पेन्टिंग बनाई गयी। छोटे-छोटे बच्चों द्वारा देश भक्त गीत में सुन्दर वीडियो के माध्यम से अपनी प्रस्तुति दी गयी। इसके अतिरिक्त महिलाओं द्वारा भी अपनी कविताओं के माध्यम से वीडियो प्रस्तुत किया गया। 103 बच्चों एवं महिलाओं द्वारा प्रतियोगिता में ऑन-लाईन प्रतिभाग किया गया।

पुरस्कृत किया गया

प्रतियोगिता में निर्णायक मण्डल में सुश्री निहारिका सेमवाल एवं विभव सैनी पुलिस उपाधीक्षक प्रशिक्षु द्वारा जूनियर वर्ग एवं सीनियर वर्ग के प्रतिभागियों की प्रस्तुति का अवलोकन कर विजेता घोषित किये गये। जिसमें जूनियर वर्ग (1) में प्रथम रिमशा अन्सांरी, द्वितीय प्रणीता तिवारी, तृतीय शिवान्शु लोहिया और जूनियर वर्ग (2) में प्रथम वैष्णवी राणा,
द्वितीय योगिता पन्त,  तृतीय आदित्य रौतेला और
सीनियर वर्ग (1) में  प्रथम आरोही पाठक, द्वितीय कुनाल भण्डारी,तृतीय तनुजा पाठक रहे । वहीँ सीनियर वर्ग (2) में प्रथम नेहा शर्मा, द्वितीय सरिता पाठक,  तृतीय हेमलता रौतेला विजेता घोषित हुए ।
विजेताओं के साथ-साथ सभी प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र एवं पुरूस्कार से पुरस्कृत किया गया।