अल्मोड़ा: गांवों में मंडराया पानी का संकट, आठ हजार से ज्यादा की आबादी प्रभावित

अल्मोड़ा जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में पानी का संकट बना हुआ है। ऐसे में लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

पानी की आपूर्ति ठप

दरअसल भतरौंजखान सहित क्षेत्र के च्यूनी, खीला, नौघर, रौलखेत, चमकोट सहित अन्य गांवों में बीते एक सप्ताह से पेयजल आपूर्ति ठप है, इससे आठ हजार से अधिक की आबादी को खासी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। इन गांव में बेतालघाट पंपिंग योजना से पेयजल आपूर्ति होती है। एक सप्ताह से पर्याप्त पानी लिफ्ट न होने से लोग जल संकट से जूझ रहे हैं।